स्टेट बैंक की शाखा से पांच लाख रुपये की लूट
स्टेट बैंक की शाखा से पांच लाख रुपये की लूट
समस्तीपुर (बिहार), तीन मार्च (भाषा) जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर गांव में स्थित भारतीय स्टेट बैंक की एक शाखा से अपराधियों ने दिनदहाड़े बुधवार को पिस्तौल की जोर पर 5.29 हजार रुपए लूट लिए।
पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) विजय कुमार ने वारदात की पुष्टि करते हुए कहा कि अपराधियों की पहचान के लिए बैंक का सीसीटीवी फुटेज को देखा जा रहा है।
उन्होंने बताया कि अपराधी संख्या में तीन थे और मास्क लगाए हुए थे। लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद पिस्तौल लहराते हुए मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गए ।
भाषा स0 अनवर अर्पणा
अर्पणा

Facebook



