नागपुर के अस्पताल से भागकर आए कोविड-19 के पांच मरीज मध्यप्रदेश में पकड़े गए, सीसीटीवी फुटेज से लगी जानकारी

नागपुर के अस्पताल से भागकर आए कोविड-19 के पांच मरीज मध्यप्रदेश में पकड़े गए, सीसीटीवी फुटेज से लगी जानकारी

  •  
  • Publish Date - September 6, 2020 / 06:48 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:28 PM IST

नागपुर, छह सितंबर (भाषा) । महाराष्ट्र के नागपुर में स्थित एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कोविड-19 के पांच मरीज रविवार को भाग निकले लेकिन कुछ ही घंटों बाद उन्हें पकड़ लिया गया।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में आज 24 कोरोना मरीजों की मौत, 2100 नए मरीज मिले, 711 मर…

रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एक अधिकारी के अनुसार मरीज सुबह अस्पताल से भागे थे और ट्रेन पकड़ कर मध्य प्रदेश के बैतूल रेलवे स्टेशन पहुंच गए थे।

अधिकारी ने कहा, “अस्पताल के एक गार्ड ने आरपीएफ को मरीजों के भागने की जानकारी दी जिसके बाद हमारे कर्मियों ने तलाशी शुरू की। एक मरीज महिला है जिसने हाल ही में बच्चे को जन्म दिया था और बाद में उसकी जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई।”

ये भी पढ़ें- बच्ची से दुष्कर्म कर हत्या करने का मामला, आरोपी को पनाह देने वाली म…

उन्होंने कहा कि सूचना मिलने पर आरपीएफ के दल ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला और खोजबीन के बाद मरीजों का पता लगाया।

बाद में एंबुलेंस के जरिए सभी मरीजों को बैतूल से नागपुर के अस्पताल लाया गया।