यहां एक के बाद एक भूकंप के पांच झटके महसूस किए गए, देखें तीव्रता

यहां एक के बाद एक भूकंप के पांच झटके महसूस किए गए, देखें तीव्रता

यहां एक के बाद एक  भूकंप के पांच झटके महसूस किए गए, देखें तीव्रता
Modified Date: November 29, 2022 / 08:03 pm IST
Published Date: November 9, 2020 6:41 pm IST

पालघर (महाराष्ट्र), नौ नवम्बर (भाषा) । महाराष्ट्र के पालघर जिले में सोमवार को भूकम्प के हल्के से मध्यम दर्जे के पांच झटके महसूस किए गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भूकम्प से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

ये भी पढ़ें- वाइको ने प्रधानमंत्री से मछुआरों की नौकाओं को मुक्त कराने की अपील की

पालघर जिला आपदा नियंत्रण प्रकोष्ठ के प्रमुख विवेकानंद कदम ने कहा कि सुबह पांच बजकर 31 मिनट पर भूकम्प का पहला झटका महसूस किया गया जिसकी तीव्रता 3.4 थी जबकि दिन का पांचवां और आखिरी झटका रात नौ बजकर 19 मिनट पर आया, जिसकी तीव्रता 3.4 रही।

 ⁠

उन्होंने बताया कि भूकम्प का दूसरा झटका शाम 4:17 बजे आया जिसकी तीव्रता 3.4 थी।

ये भी पढ़ें- पत्रिका ‘पाथेय कण’ के सेवा विशेषांक का विमोचन

इसके अलावा, राष्ट्रीय भूकम्प विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने दिन के दौरान भूकम्प के दो हल्के झटके दर्ज किए जोकि 1:43 बजे और 2:40 बजे दर्ज किए गए। इनकी तीव्रता क्रमश: 2.4 और 2.8 दर्ज की गई।

कदम ने कहा कि इनका केंद्र जिले की तलासरी तालुका में था।


लेखक के बारे में