पूर्व सीएम कमलनाथ दो दिवसीय ग्वालियर दौरे पर, सिंधिया के गढ़ में मेगा रोड शो.. जानिए दौरे का तय कार्यक्रम

पूर्व सीएम कमलनाथ दो दिवसीय ग्वालियर दौरे पर, सिंधिया के गढ़ में मेगा रोड शो.. जानिए दौरे का तय कार्यक्रम

  •  
  • Publish Date - September 18, 2020 / 05:54 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:36 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ 28 सीटों पर उपचुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं। पूर्व सीएम आज से दो दिनों के ग्वालियर दौरे पर रहेंगे। सिंधिया के गढ़ में उनके दौरे को ऐतिहासिक बताने के लिए कांग्रेस ने मेगा रोड शो की तैयारी की है,पूरे शहर को होर्डिंग से पाट दिया गया है।

पढ़ें- 13 नगरीय निकायों में चुनाव टलने की संभावना, कलेक्टरों ने राज्य निर्…

कमलनाथ आज दोपहर 12:00 बजे विमान से ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। पूर्व मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता भी उनके साथ रहेंगे। एयरपोर्ट से उनका मेगा रोड शो शुरू होगा, जो करीब 12 किलोमीटर की दूरी तय कर महारानी लक्ष्मी बाई की समाधि स्थल पहुंचेगा।

पढ़ें- गाड़ी पलटने से ड्राइवर समेत अपर कलेक्टर हुए घायल, बेरिकेड्स से टकरा…

कमलनाथ उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। कमलनाथ शाम 4:00 बजे होटल सेंट्रल पार्क में विभिन्न प्रतिनिधि मंडलों एवं कांग्रेस के मुख्य नेताओं व कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। दूसरे दिन शनिवार को सुबह 9:00 बजे कमलनाथ प्रमुख कांग्रेस नेता व कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। वह 10:30 बजे मीडिया से चर्चा करेंगे।

पढ़ें- 15 महीनों में जो कांग्रेस ने नहीं किया वो हमने 7 दिनों में कर दिया : मंत्री, …

कमलनाथ सुबह 11:00 बजे मेला ग्राउंड में ग्वालियर और ग्वालियर पूर्व व डबरा विधानसभा के मंडल सेक्टर मंडलम पदाधिकारी के साथ बैठक कर चुनाव की तैयारी पर चर्चा करेंगे। पूर्व सीएम कमलनाथ का दो दिनी ग्वालियर दौरा उपचुनाव में काफी अहम साबित हो सकता है।