पूर्व सीएम रमन सिंह, धरमलाल कौशिक जाएंगे जैत गांव, शिवराज सिंह के पिता को देंगे श्रद्धांजलि

पूर्व सीएम रमन सिंह, धरमलाल कौशिक जाएंगे जैत गांव, शिवराज सिंह के पिता को देंगे श्रद्धांजलि

पूर्व सीएम रमन सिंह, धरमलाल कौशिक जाएंगे जैत गांव, शिवराज सिंह के पिता को देंगे श्रद्धांजलि
Modified Date: November 29, 2022 / 08:41 pm IST
Published Date: June 7, 2019 5:39 am IST

सीहोर। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के दिवंगत पिता प्रेम सिंह को श्रद्धांजलि देने आज कई नेता सीहोर में उनके गांव जैत पहुंच रहे हैं। आज तेरहवीं के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी जैत गांव पहुंचेंगे। साथ ही दिल्ली से लौटकर सीएम कमलनाथ भी जैत गांव जाकर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे।

ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश के कई जिलों में पानी की किल्लत, कहीं चक्काजाम तो कहीं विरोध प्रदर्शन जारी

इसके अलावा केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक और छत्तीसगढ़ बीजेपी के सह-संगठन महामंत्री पवन साय भी आज जैत पहुंचेंगे। जहां वो पूर्व सीएम शिवराज सिंह के दिवंगत पिता को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

 ⁠

ये भी पढ़ें: 20 हाथियों के दल में 2 अलग होकर पहुंचे कलई गांव, अलर्ट पर वन अमला

इसके साथ ही देशभर के तमाम नेताओं के पहुंचने का सिलसिला आज जारी रहेगा गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पिता प्रेम सिंह चौहान का 25 मई को निधन हो गया था। वे कई दिनों से बीमार चल रहे थे। जिसके बाद उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह 85 साल के थे।


लेखक के बारे में