नहीं रहे पूर्व विधायक नानालाल पाटीदार, 88 वर्ष की उम्र में निधन, सीएम शिवराज ने जताया शोक

Former MLA Nanalal Patidar passed away.. CM Shivraj expressed grief

नहीं रहे पूर्व विधायक नानालाल पाटीदार, 88 वर्ष की उम्र में निधन, सीएम शिवराज ने जताया शोक
Modified Date: November 29, 2022 / 08:10 pm IST
Published Date: October 20, 2021 12:32 pm IST

Former MLA Nanalal Patidar Death News : मंदसौर, मध्यप्रदेश। पूर्व MLA नानालाल पाटीदार का 88 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। नानालाल पाटीदार जनसंघ से जुड़े नेता थे। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर जताया दुख।

पढ़ें- देश में 229 दिन में कोरोना के सबसे कम एक्टिव मरीज, 14,623 नए केस, 197 की मौत

नानालाल पाटीदार मंदसौर जिले की सीतामऊ विधानसभा से तीन बार (1990, 1993, 2003) विधायक रहे। उनका अंतिम संस्कार गृह ग्राम गुराड़िया प्रताप में किया गया।

 ⁠

पढ़ें- कुशीनगर को एयरपोर्ट की सौगात, प्रधानमंत्री मोदी बोले- किसानों को भी होगा फायदा

नानालाल पाटीदार का जन्म 10 नवंबर 1933 को गुराड़िया प्रताप के किसान परिवार में हुआ। बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल रहे। सुवासरा में शिक्षा पूरी करने के बाद शिक्षक बनकर कार्य करने लगे।

पढ़ें- IMF की मुख्य अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ छोड़ेंगी नौकरी, लौंटेंगी हार्वर्ड यूनिवर्सिटी.. सामने आई ये बड़ी वजह

इसी दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़कर काम प्रारंभ किया। 1956 में तहसील कार्यवाह बनाए गए। जनसंघ की स्थापना के साथ ही सक्रिय राजनीति में कदम रखा।

 


लेखक के बारे में