पूर्व केन्द्रीय मंत्री काजी रशीद मसूद का निधन : कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि
पूर्व केन्द्रीय मंत्री काजी रशीद मसूद का निधन : कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि
सहारनपुर/लखनऊ, पांच अक्टूबर (भाषा) पूर्व केन्द्रीय मंत्री काजी रशीद मसूद का सोमवार को निधन हो गया। वह 73 वर्ष के थे।
मसूद के भतीजे एवं पूर्व विधायक इमरान मसूद ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि कोविड-19 संक्रमित होने के बाद दिल्ली में उनका इलाज कराया गया था। वह ठीक होकर सहारनपुर लौट आये थे लेकिन उनकी तबियत फिर से खराब हुई और उन्हें रुड़की के एक नर्सिग होम में भर्ती कराया गया था जहां सोमवार सुबह उनका निधन हो गया।।
रशीद मसूद 2013 में सुर्खियों में तब आए जब चार साल कारावास की सजा सुनाये जाने के बाद उनकी संसद की सदस्यता समाप्त कर दी गई। वह ऐसे पहले सांसद थे।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने मसूद के निधन पर शोक सभा का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा, ‘अनुभवी सांसद और सहारनपुर, उप्र के मेरे पारिवारिक मित्र रशीद मसूद के निधन से मुझे गहरा दुख हुआ। मैं सर्वशक्तिमान से प्रार्थना करता हूं कि वह परिवार के सदस्यों को इस दुख और अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति दें। उनकी दिवंगत आत्मा को शांति मिले।’
मसूद सहारनपुर से लोकसभा के पांच बार सदस्य रह चुके थे। वह अलग-अलग मौकों पर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का प्रतिनिधित्व करने वाले राज्यसभा सदस्य भी रहे हैं।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि मसूद का निधन कांग्रेस के लिये एक अपूरणीय क्षति है। उन्होंने कहा, ‘‘पूर्व केन्द्रीय मंत्री काफी सरल व्यक्तित्व के थे। भाईचारा उनकी पहचान थी।’’
वह 1989 का लोकसभा चुनाव जनता दल उम्मीदवार के रूप में जीते थे और विश्वनाथ प्रताप सिंह के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय मोर्चा सरकार में स्वतंत्र प्रभार वाले केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री थे।
मसूद वर्ष 1975 से 1977 के बीच भारतीय लोक दल के महासचिव भी रह चुके थे।
भाषा आनन्द सलीम देवेंद्र
देवेंद्र

Facebook



