पूर्व जिला पंचायत सदस्य को हाथियों ने कुचलकर मार डाला, 3 दिनों से लापता थे शंकर सिंह, जंगल मेें मिला शव

पूर्व जिला पंचायत सदस्य को हाथियों ने कुचलकर मार डाला, 3 दिनों से लापता थे शंकर सिंह, जंगल मेें मिला शव

पूर्व जिला पंचायत सदस्य को हाथियों ने कुचलकर मार डाला, 3 दिनों से लापता थे शंकर सिंह, जंगल मेें मिला शव
Modified Date: November 29, 2022 / 08:00 pm IST
Published Date: July 10, 2020 4:01 am IST

सूरजपुर, छत्तीसगढ़। प्रतापपुर इलाके में पूर्व जिला पंचायत सदस्य को हाथियों ने कुचलकर मार डाला। शंकर सिंह अपने गांव पकनी से खरसोता जाने के लिए 6 जुलाई को निकला था। लेकिन तीन दिन तक उसका कुछ पता नहीं चला। अब गांव से दूर जंगल में उसकी लाश मिली है।

प्रतापपुर क्षेत्र के घुई रेंज अंतर्गत खरसोता जंगल में पूर्व जिला पंचायत की जान लेने वाला हाथियों का दल प्यारे का बताया जा रहा है। सूचना के बाद वन विभाग की टीम पुलिस को लेकर मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

इधर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने लगातार हाथियों के मौत पर चिंता जताते हुए कहा है कि हाथियों के संरक्षण में प्रदेश सरकार नाकाम हो रही है। सरकार को उच्च स्तरीय कमेटी बनाकर जांच करनी चाहिए। साथ ही दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

 ⁠


लेखक के बारे में