गाजियाबाद में कार चालक की हत्या के मामले में चार गिरफ्तार

गाजियाबाद में कार चालक की हत्या के मामले में चार गिरफ्तार

गाजियाबाद में कार चालक की हत्या के मामले में चार गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:18 pm IST
Published Date: September 6, 2020 6:10 pm IST

गाजियाबाद, छह सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में कैब का किराया नहीं देने पर हुए विवाद के बाद चालक की हत्या के मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इन चार लोगों ने यहां एक गमछे से गला घोंट कर कैब चालक की कथित तौर पर हत्या कर दी थी।

उन्होंने कहा कि आरोपियों की पहचान रुपेश, संजय, अंकुर और सन्नी के रूप में की गई है जो गाजियाबाद जिले के निवासी हैं।

 ⁠

पुलिस ने कहा कि घटना 30 अगस्त को तब हुई जब चारों व्यक्ति बिजनौर जिले में गंगा बैराज की यात्रा करने के बाद वापस लौटे थे।

उन्होंने बताया कि यात्रा से पहले कैब चालक शिवम पाल से 23,000 रुपये पर सहमति बनी थी। गाजियाबाद लौटकर चारों ने पाल से गोविंदपुरम ले जाने को कहा तो उसने मना कर दिया। इसके बाद आरोपियों ने चालक को पैसे दे दिए।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने कार से उतरने की बजाय गमछे से पाल की गला घोंटकर हत्या कर दी और कार को कुशलिया गांव ले गए।

आरोपियों ने गांव में खेत में पाल का शव फेंक दिया और वाहन वहीं छोड़कर फरार हो गए।

गाजियाबाद के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) नीरज कुमार जादौन ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि शनिवार को पुलिस ने चारों आरोपियों को एक निजी प्रबंधन संस्थान के पास से गिरफ्तार किया।

भाषा यश देवेंद्र

देवेंद्र


लेखक के बारे में