व्यवसायी के बेटे के अपहरण में चार बदमाश गिरफ्तार

व्यवसायी के बेटे के अपहरण में चार बदमाश गिरफ्तार

व्यवसायी के बेटे के अपहरण में चार बदमाश गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:26 pm IST
Published Date: December 26, 2020 5:53 am IST

बांदा (उप्र), 26 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के बांदा शहर से एक किराना व्यवसायी के बेटे के अपहरण में पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) महेंद्र सिंह चौहान ने बताया, ‘बांदा शहर के नोनिया मुहल्ला से किराना व्यवसायी रामरतन पुरवार के बेटे शोभित (19) के अपहरण के मामले में मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने बृहस्पतिवार की रात चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है और अपहृत को सकुशल मुक्त करा लिया है।’

उन्होंने बताया, ‘व्यवसायी के बेटे का बुधवार की शाम अज्ञात बदमाशों ने अपहरण कर लिया था और दस लाख रुपये की फिरौती मांगी थी।’

 ⁠

एएसपी ने बताया, ‘निगरानी के जरिये सुराग मिलने पर बदमाशों और पुलिस के बीच नरैनी क्षेत्र के बरुआ स्योढ़ा के पहाड़ में बृहस्पतिवार की आधी रात को मुठभेड़ हुई और दो बदमाशों – सुमित शर्मा निवासी प्रयागराज और बांदा शहर के शिवा टेलर – को मौके से गिरफ्तार किया गया, जबकि घटना की योजना में शामिल बदमाश राजेश सिंह चौहान और उसके भतीजे नीरज सिंह को उनके घरों से गिरफ्तार किया गया है।’

भाषा सं आनन्द रंजन

रंजन


लेखक के बारे में