बिहार में कोरोना वायरस से चार और की मौत, 1911 नए मामले आए
बिहार में कोरोना वायरस से चार और की मौत, 1911 नए मामले आए
पटनाख, आठ अप्रैल (भाषा) बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान चार लोगों की मौत हो गयी जिससे प्रदेश में मरने वालों की संख्या बढ़ कर बृहस्पतिवार को 1595 हो गयी । स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी ।
विभाग से प्राप्त जानकारी में कहा गया है कि प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1911 नये मामले सामने आये जिसके बाद अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,73,830 हो गयी ।
इसमें कहा गया है कि सबसे अधिक 743 नये मामले राजधानी पटना में आये हैं ।
विभाग ने बताया कि प्रदेश के कुल 2,73,830 संक्रमितों में से 2,64,730 मरीज संक्रमण मुक्त हुये हैं ।
भाषा अनवर रंजन
रंजन

Facebook



