बोरवेल में गिरा चार साल का बच्चा

बोरवेल में गिरा चार साल का बच्चा

  •  
  • Publish Date - December 2, 2020 / 11:04 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

महोबा (उप्र), दो दिसम्बर (भाषा) महोबा जिले के कुलपहाड़ क्षेत्र में बुधवार को चार साल का एक बच्चा खुले बोरवेल में गिर गया। प्रशासनिक अमला उसे बाहर निकालने की कोशिश में जुटा है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि बुधौरा गांव में अपराह्न करीब ढाई बजे भागीरथ कुशवाहा का चार साल का बेटा धनेंद्र उर्फ बाबू खेत में खेलते समय खुले बोरवेल में गिर गया। बच्चे के 25 से 30 फीट की गहराई में फंसे होने की आशंका है।

उन्होंने बताया कि बच्चे के बोरवेल में गिरने की सूचना मिलते पर कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और मशीन से खुदाई कर बच्चे को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने बताया कि फिलहाल बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दे रही है, अभी वह सुरक्षित है।

सूत्रों ने बताया कि घटना के समय बच्चे के माता-पिता खेत की सिंचाई कर रहे थे।

भाषा सं सलीम प्रशांत

प्रशांत