बेरोजगारों को ट्रेनिंग और फ्रेंचाइजी देने के नाम पर करोड़ों की ठगी कर भागी कंपनी

बेरोजगारों को ट्रेनिंग और फ्रेंचाइजी देने के नाम पर करोड़ों की ठगी कर भागी कंपनी

  •  
  • Publish Date - April 4, 2018 / 04:07 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:49 PM IST

रायपुर। रायपुर में फिर एक फर्जी कंपनी ने लोगों को करोड़ों का चूना लगाया है। बेरोजगारों को ट्रेनिंग देने के नाम पर आईटीएसपीएल कंपनी ने बेरोजगारों को ट्रेनिंग और फ्रेंचाइजी देने के नाम पर लोगों से करोड़ की वसूली की और सर्विस देने के समय रफूचक्कर हो गई।

यह भी पढ़ें – छत्तीसगढ़ में IAS इधर उधर अन्बगलन को मार्कफेड का और महोबे को बीज निगम का जिम्मा

सिविल लाइन थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार कंपनी ने स्केलिंग टेकएजुकेशन एंड सर्विसेज प्रा. लिमिटिड को प्रति छात्र 1 हजार के बदले 8 हजार रूपए देने का एग्रीमेंट किया और छग के 11 हजार 571 छात्रों से 1-1 हजार रूपए की वसूली की, कंपनी के खिलाफ सिविल लाइन थाने में 9 करोड़ 25 लाख 58 हजार रूपए की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। साथ ही कंपनी द्वारा दिए गए 54 चेक बाउंस होने की जानकारी भी मिल रही है। 

 

 

वेब डेस्क, IBC24