Reported By: vishnu partap singh
,Sukma IED Blast Video/Image Source: IBC24
सुकमा: Sukma IED Blast Video: नक्सली कमांडर गणेश उइके समेत 6 नक्सलियों को जिस जगह पर जवानों ने मार गिराया है ओड़िशा के कंधमाल जिले के उसी जंगल में सुरक्षाबलों का ऑपरेशन लगातार जारी है। सर्च ऑपरेशन के दौरान आज जवानों ने कंधमाल जिले के उसी जंगल में दो आईईडी बरामद किए।
Sukma IED Blast Video: जवानों ने मौके पर ही आईईडी को ब्लास्ट कर निष्क्रिय कर दिया। मौके पर और भी नक्सलियों की मौजूदगी की आशंका के चलते जवानों का ऑपरेशन लगातार जारी है। इस ऑपरेशन की मॉनिटरिंग ओड़िशा पुलिस के IPS अखिलेश्वर सिंह और डीआईजी ऑपरेशन लगातार कर रहे हैं। कंधमाल के उस जंगल में जवानों द्वारा आईईडी को ब्लास्ट कर निष्क्रिय करने का एक्सक्लूसिव वीडियो IBC24 पर देखा जा सकता है।