फेसबुक से दोस्ती फिर यौन शोषण और फिर गर्भपात, शादी पर राजी नही हुआ युवक तो ​अब पहुंचा जेल

फेसबुक से दोस्ती फिर यौन शोषण और फिर गर्भपात, शादी पर राजी नही हुआ युवक तो ​अब पहुंचा जेल

फेसबुक से दोस्ती फिर यौन शोषण और फिर गर्भपात, शादी पर राजी नही हुआ युवक तो ​अब पहुंचा जेल
Modified Date: November 29, 2022 / 07:52 pm IST
Published Date: November 25, 2019 12:24 pm IST

दुर्ग। फेसबुक पर युवती से दोस्ती कर दैहिक शोषण करने का मामला सामने आया है, जहां गुजरात जूनागढ़ के रहने वाले आरोपी शमशुद्दीन मकरानी ने दुर्ग में रहने वाली युवती को फेसबुक के जरिये दोस्ती कर अपना शिकार बना डाला। पुलिस ने आरोपी को गुजरात से गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में दैहिक शोषण से युवती गर्भवती भी हो गई थी। गर्भपात बाद भी युवक द्वारा युवती से शादी नहीं करने और बातचीत बंद कर दिए जाने के बाद मामला पुलिस तक पहुंचा था।

यह भी पढ़ें —रिश्वतखोर जिला संयोजक रंगे हाथों गिरफ्तार, हॉस्टल में साइकिल स्टैंड बनवाने मा…

मामला 22 वर्षीय युवती से संबंधित है। युवती का फेसबुक के माध्यम से गुजरात के जूनागढ़ निवासी शमशुद्दीन मकरानी से परिचय हुआ था। परिचय के बाद दोस्ती फिर दोनों में प्रेम हो गया। इसी दरम्यान युवक साल भर पहले युवती की बहन की शादी में दुर्ग आया था। इस दौरान उसने युवती के साथ शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध स्थापित कर लिए। जिसके बाद वह वापस गुजरात चला गया था।

 ⁠

यह भी पढ़ें — आचार संहिता लागू, राशन कार्ड के वितरण पर तत्काल प्रभाव से रोक

शारीरिक संबंध स्थापित किए जाने से युवती गर्भवती हो गई, लोकलाज के भय से युवती के परिजनों ने लगभग 6 माह पूर्व उसका गर्भपात भी करवा दिया था। इस दरम्यान वह युवक पर शादी करने का दबाव बनाती रही, लेकिन युवक ने शादी करने से इंकार कर उसे धमकाया। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस में की गई। साल भर पुराने इस मामले में पुलिस पर शिकायत के बाद भी अपराध पंजीबद्ध नहीं किए जाने का आरोप लगाया गया था।

यह भी पढ़ें — तेज रफ्तार ट्रक पुलिस अधीक्षक के बंगले में घुसा, आधी रात मच गया हड़…

एएसपी(ग्रामीण) लखन पटले के हस्तक्षेप के बाद आरोपी युवक के खिलाफ पद्मनाभपुर पुलिस ने दैहिक शोषण व धमकी देने का अपराध पंजीबद्ध किया था। इस मामले के आरोपी शमशुद्दीन मकरानी (27 वर्ष) को पद्मनाभपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की गिरफ्त में आए शमशुद्दीन मकरानी के खिलाफ धारा 376, 506 के तहत कार्रवाही कर जेल भेज दिया गया है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com