रायपुर। प्रदेश में आज से तीसरे चरण का वैक्सीनेशन शुरू होगा। वैक्सीनेशन के लिए रायपुर जिले में 13 केंद्र बनाए गए हैं। दोपहर 2 बजे से टीकाकरण शुरू होगा। जिले के सभी विकासखंडों के लिए 8-8 सौ वैक्सीन दिए जाएंगे। नगर निगमों के लिए 23-23 सौ वैक्सीन। बिरगांव में एक केंद्र और सभी विकासखंड में 2-2 केंद्र बनाए गए हैं।
पढ़ें- जगदलपुर में 2 मई से होगा 18+ का वैक्सीनेशन, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन वालों को भी अभी नहीं लगेगा टीका
छत्तीसगढ़ में 18 वर्ष से 45 वर्ष आयु समूह के टीकाकरण की शुरूआत भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप 1 मई से हो रही है। टीके की कम आपूर्ति को देखते हुए प्रदेश में इस आयु वर्ग में सबसे पहले अंत्योदय राशनकॉर्डधारी परिवारों के पात्र व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाएगा। आपूर्ति बढ़ने पर बीपीएल राशनकॉर्डधारी और उसके बाद एपीएल राशनकॉर्डधारी परिवारों को टीके लगेंगे।
पढ़ें- नहीं मिल रहे हैं रेल यात्री.. 11 और ट्रेनों को किया…
45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के मुताबिक पूर्ववत चलता रहेगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज मंत्रिमंडल के सदस्यों, सभी संभागायुक्तों, सभी पुलिस रेंज के महानिरीक्षकों, कलेक्टरों, पुलिस अधीक्षकों।
पढ़ें- प्रदेश में आज से 18+ का वैक्सीनेशन नहीं होने का पूर…
मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारियों और नगर निगमों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस से हुई उच्च स्तरीय बैठक में मुख्य सचिव, मुख्यमंत्री सचिवालय एवं स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ इस कार्ययोजना को मूर्तरूप दिया गया।