हवस में अंधे दरिंदों ने पति और मासूम के सामने लूट ली महिला की आबरू
हवस में अंधे दरिंदों ने पति और मासूम के सामने लूट ली महिला की आबरू
विदिशा में विवाहिता से गैंगरेप की वारदात सामने आई है. हवस में अंधे दंरिंदों ने महिला के पति और तीन साल के मासूम के सामने ही सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.
ये भी पढ़ें- पद्मावत देखने गए युवक ने किया 1 9 वर्षीय लड़की से थियेटर में बलात्कार

ये भी पढ़ें- शहडोल में 7 बाघों का मूवमेंट कैमरे में कैद, वन विभाग ने ली राहत की सांस
आईबीसी24 ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाई थी जिसके बाद सिरोंज थाने में तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. वहीं ग्वालियर में भी बीए की छात्रा के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है.
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



