मेरठ के जिला पंचायत अध्यक्ष बने जर्मनी से लौटे गौरव चौधरी,कहा-जनसंख्या नियंत्रण की अलख जगाउंगा

मेरठ के जिला पंचायत अध्यक्ष बने जर्मनी से लौटे गौरव चौधरी,कहा-जनसंख्या नियंत्रण की अलख जगाउंगा

मेरठ के जिला पंचायत अध्यक्ष बने जर्मनी से लौटे गौरव चौधरी,कहा-जनसंख्या नियंत्रण की अलख जगाउंगा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:31 pm IST
Published Date: July 13, 2021 11:57 am IST

मेरठ (उप्र), 13 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश में मेरठ जनपद के नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष एवं विदेश से लौटे कारोबारी गौरव चौधरी ने मंगलवार को प्रदेश की जनसंख्या की तुलना जर्मनी से करते हुए कहा कि वह गांव-गांव में सबसे पहले ‘‘जनसंख्या नियंत्रण’’ के बारे में जागरूकता फैलाएंगे।

चौधरी ने जनपद के 23 वें जिला पंचायत अध्यक्ष पद की सोमवार को शपथ ली।

उन्होंने जर्मनी के गांवों के भी दिल्ली महानगर जैसा होने का दावा करते हुए कहा, ‘‘उनकी प्राथमिकता जर्मनी की तर्ज पर यहां के गांवों का विकास करना करना है। लेकिन जितनी उप्र की जनसंख्या है, उतनी जर्मनी की भी जनसंख्या है। इसलिए, वह गांव-गांव में सबसे पहले जनसंख्या नियंत्रण की अलख जगाएंगे।’’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘स्वास्थ्य एवं शिक्षा पर वह सबसे ज्यादा ध्यान देंगे।’’

चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना आदर्श बताते हुए कहा, ‘‘मोदी ने भारत की छवि को समूचे विश्व में बदलकर रख दिया है। विदेशों में भारतीयों का सिर गर्व से ऊंचा उठ गया है।’’

चौधरी (33) की कहानी किसी फिल्म से कम नहीं है। उन्होंने जर्मनी में उच्च शिक्षा हासिल की, वहीं पर कारोबार जमाया, लेकिन स्वदेश लौटे आए तथा हाल में जिले के वार्ड 18 कुसैडी से चुनाव जीता और निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष भी बन गये। वह भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी थे।

भाषा सं

रंजन सुभाष

सुभाष


लेखक के बारे में