गाजियाबाद, 23 जनवरी (भाषा) गाजियाबाद के एक व्यक्ति से हैकरों के समूह ने 10 करोड़ रुपये की मांग की है और ऐसा नहीं करने पर उसकी अंतरंग तस्वीरें और परिवार के सदस्यों का निजी ब्योरा सार्वजनिक करने की धमकी दी है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि वसुंधरा कॉलोनी के निवासी व्यक्ति का ई-मेल खाता हैक होने के बाद पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दी।
हैकरों ने धमकी दी है कि अगर रकम नहीं दी गई तो वे पीड़ित की आपत्तिजनक वीडियो सोयाल मीडिया पर वायरल कर देंगे।
पुलिस उपाधीक्षक अंशु जैन ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि इस मामले में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि साइबर अपराध शाखा मामले की जांच कर रही है।
भाषा शफीक नीरज
नीरज
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)