ऑनलाइन कक्षा के लिये फोन न होने पर लड़की ने आत्महत्या की

ऑनलाइन कक्षा के लिये फोन न होने पर लड़की ने आत्महत्या की

ऑनलाइन कक्षा के लिये फोन न होने पर लड़की ने आत्महत्या की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:46 pm IST
Published Date: June 21, 2021 10:22 am IST

औरंगाबाद, 21 जून (भाषा) महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में ऑनलाइन कक्षा के लिये मोबाइल फोन न होने और नया फोन खरीदने की मां-बाप की हैसियत नहीं होने के चलते 17 वर्षीय लड़की ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि यहां से लगभग 260 किलोमीटर दूर नयगांव की निवासी लड़की ने 16 जून को अपने घर में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली।

नयगांव थाने के अधिकारी ने कहा, ”वह 11वीं कक्षा की छात्रा थी। उसके माता-पिता दिहाड़ी मजदूर हैं। उसे ऑनलाइन कक्षाएं लेने के लिये फोन की जरूरत थी लेकिन उसके परिजन फोन खरीदने के लिये पैसे का प्रबंध नहीं कर पा रहे थे। इसके चलते लड़की ने यह कदम उठाया। एक सुसाइड नोट मिला है। मृतक के माता-पिता ने भी इस घटना का कारण फोन नहीं होना बताया है। ”

 ⁠

भाषा जोहेब मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में