रेलवे कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, बदले जाएंगे पुराने वॉकी-टॉकी

रेलवे कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, बदले जाएंगे पुराने वॉकी-टॉकी

  •  
  • Publish Date - November 30, 2018 / 08:46 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:56 PM IST

पेंड्रा। देशभर में पुराने वॉकी टॉकी को इस्तेमाल कर रहे रेलवे चालकों,गार्ड और ट्रैक मेन्टेनरों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे बोर्ड ने जल्द नए उच्च क्वालिटी के वॉकी टॉकी को इस्तेमाल में लाने का आदेश जारी कर दिया है। बात दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन की करें तो जोन में भी नए वॉकी टॉकी को जल्द जरूरतमन्द लोको पायलट तक पहुंचाने की रूप रेखा तैयार कर ली गई है।

पढें-छत्तीसगढ़ में मौसम ने ली अंगड़ाई, अंबिकापुर में ठिठुरन, मैनपाट में 

दरअसल पुराने वॉकी टॉकी में कम्युनिकेशन एरर की कई बार शिकायतें आतीं रहीं हैं जो रेल परिचालन में कई बार बाधक साबित होता है। लेकिन अबतक रिप्लेसमेंट नहीं होने के कारण रेलवे लोको पायलट मजबूरन निम्न दर्जे और पुराने वॉकी टॉकी का इस्तेमाल कर रहे हैं। लोको पायलट के अलावा वॉकी टॉकी गार्ड और ट्रैक की देख रेख करने वाले मेन्टेनरों के लिए भी खासा महत्वपूर्ण है। रेलवे आनेवाले दिनों में नए तकनीकी से लैस बीएचएफ सेट उपलब्ध करवाएगा।