छत्तीसगढ़ में 31 अगस्त तक लॉकडाउन की खबरें अफवाह, 6 अगस्त तक ही है, सरकार ने जारी किया स्पष्टीकरण

छत्तीसगढ़ में 31 अगस्त तक लॉकडाउन की खबरें अफवाह, 6 अगस्त तक ही है, सरकार ने जारी किया स्पष्टीकरण

  •  
  • Publish Date - August 1, 2020 / 08:57 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:42 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में वायरल हो रही 31 अगस्त तक लॉकडाउन की खबरें अफवाह है। सरकार ने इसका स्पष्टीकरण जारी कर दिया है। सोशल मीडिया में 31 अगस्त तक लॉकडाउन की खबरें वायरल हो रही थी। जिसके बाद सरकार ने स्पष्टीकरण जारी कर बताया है कि छत्तीसगढ़ में केवल 6 अगस्त तक ही लॉकडाउन का आदेश जारी है।

 

पढ़ें- 5 अगस्त को राम मंदिर भूमिपूजन का गवाह बनेगा अमेरिका, टाइम्स स्क्वायर के बिलबो.

लॉकडाउन को लेकर पुराने निर्देश ही जारी रहेंगे। 31 अगस्त तक लॉकडाउन की खबरें अफवाह हैं। 

पढ़ें- देश में बीते 24 घंटे में 57,117 कोरोना पॉजिटिव मिले, 764 ने तोड़ा द…

दरअसल सोशल मीडिया में एक आदेश जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है।  आदेश में 31 अगस्त तक लॉकडाउन बढ़ाने की बात कही जा रही है।

पढ़ें- 100 एकड़ जमीन में लगेंगी 15 बड़ी इकाइयां, हर हाथ को मिलेगा काम, उद्…

जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है, लेकिन सोशल मीडिया में वायरल उस पोस्ट के आधार पर कई जगहों पर ये खबरें पोस्ट कर दी गई कि 31 अगस्त तक के लिए लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है। सरकार ने इसका खंडन कर लॉकडाउन का आदेश 6 अगस्त तक ही होना बताया है।