यहां हुआ सरकार के ऋण माफी तिहार का विरोध, पैसों की बर्बादी का आरोप | Government's rin maffi Tihar's protest, allegations of money wasted

यहां हुआ सरकार के ऋण माफी तिहार का विरोध, पैसों की बर्बादी का आरोप

यहां हुआ सरकार के ऋण माफी तिहार का विरोध, पैसों की बर्बादी का आरोप

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:22 PM IST, Published Date : July 28, 2019/9:26 am IST

बलौदाबाजार। सरकार के ऋण माफी तिहार का बलौदा बाजार में विरोध किया गया है। ये विरोध कृषि शाख समिति के अध्यक्ष समेत सभी सदस्यों ने किया ​है। वहीं विरोध करने जा रहे लोगों को पुलिस ने कार्यक्रम स्थल पर ही रोक लिया है। विरोध कर रहे लोगों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और’शकुन्तला साहू वापस जाओ’ के नारे लगाए। विरोध करने वाले लोगों ने ऋण माफी तिहार को पैसों की बर्बादी बताया है।

read more: स्कूल मैदान में क्रिकेट खेलते समय हुआ हादसा, गड्ढे में गिरने से किशोर बालक की मौत

बता दें कि राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में सेवा सहकारी समिति स्तर पर आयोजित कृषक ऋण माफी तिहार में किसानों के साथ-साथ ग्रामीण भी शामिल हो रहे हैं। कृषक ऋण माफी तिहार में किसानों के साथ-साथ ग्रामीणों को राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, घुरवा, गरूवा और बाड़ी, ऋण माफी योजना, ऋणमाफी प्रमाण पत्र, खरीफ फसल हेतु खाद-बीज का वितरण, किसान क्रेडिट कार्ड आदि किसान हितैषी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है।