राज्यपाल लालजी टंडन की हालत नाजुक, क्रिटिकल वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया

राज्यपाल लालजी टंडन की हालत नाजुक, क्रिटिकल वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया

  •  
  • Publish Date - July 3, 2020 / 02:35 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:48 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की हालत नाजुक स्थिति में है, लखनऊ के मेदांता अस्पताल ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर इस बात की सूचना दी है। राज्यपाल लालजी टंडन को क्रिटिकल वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है ।

ये भी पढ़ें:मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किए जाने का विरोध, बीजेपी कार्यालय में ही धरने पर बैठे विधायक समर्थक

मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन को 11 जून को पेशाब में दिक्कत के साथ बुखार होने पर परिजनों ने उन्हें शहीद पथ स्थित मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। शुरुआती पड़ताल में डॉक्टरों को पेशाब में संक्रमण का पता चलने पर इलाज शुरू किया गया। जांच के दौरान राज्यपाल के लिवर में दिक्कत पाए जाने पर सीटी गाइडेड प्रोसीजर किया गया। प्रोसीजर के दौरान पेट में रक्त का स्राव बढ़ गया, जिसके चलते उनका इमरजेंसी में ऑपरेशन किया गया था।

ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में ​कल आएंगे 10वीं बोर्ड के परिणाम, कल 12 बजे होंगे घोष…