दुष्कर्म, हत्या के दोषी को फांसी की सजा दिलाने वाली टीम को सरकार देगी एक लाख रुपये का इनाम

दुष्कर्म, हत्या के दोषी को फांसी की सजा दिलाने वाली टीम को सरकार देगी एक लाख रुपये का इनाम

दुष्कर्म, हत्या के दोषी को फांसी की सजा दिलाने वाली टीम को सरकार देगी एक लाख रुपये का इनाम
Modified Date: November 29, 2022 / 08:07 pm IST
Published Date: March 27, 2021 2:55 pm IST

लखनऊ, 27 मार्च (भाषा) आजमगढ़ जिले के थाना मुबारकपुर क्षेत्र में दुष्कर्म व हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले युवक को फांसी की सजा दिलाने वाली जिले की पुलिस टीम व अभियोजन टीम को उत्साहवर्धन के तहत प्रदेश सरकार की ओर से एक लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की गई है।

शनिवार को जारी सरकारी बयान के अनुसार, अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने यह सराहनीय कार्य करने के लिए सरकार की ओर से एक लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।

आजमगढ़ के मुबारकपुर थाना क्षेत्र में विगत 24 नवंबर 2019 को इब्राहिमपुर भरौलिया निवासी नजीरुद्दीन उर्फ पौआ ने गांव के एक घर में घुसकर महिला और बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। इसके साथ ही उसने महिला, उसके पति तथा चार माह के बच्चे की बेरहमी से हत्या कर दी थी।

 ⁠

तहरीर के मुताबिक, आरोपी ने दो अन्य बच्चों पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था।

आजमगढ़ जिले की पॉक्‍सो अदालत ने बुधवार को इस मामले दोषी ठहराए गए व्यक्ति को फांसी की सजा सुनाने के साथ ही नौ लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

पॉक्‍सो अदालत के न्यायाधीश ने 66 पेज के फैसले में इस घटना को बेहद क्रूर, अमानवीय व दुर्लभतम करार दिया है।

भाषा आनन्द शफीक


लेखक के बारे में