6 वर्षीय मासूम से दुष्कर्म और हत्या, पुलिस ने महज 12 दिन में पेश किया चालान
6 वर्षीय मासूम से दुष्कर्म और हत्या, पुलिस ने महज 12 दिन में पेश किया चालान
ग्वालियर। मासूम बालिका के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी जितेंद्र कुशवाहा के खिलाफ एडीजे कोर्ट में चालान पेश कर दिया है। कंपू थाना पुलिस ने इस मामले में रिकार्ड तेजी के साथ काम करते हुए महज 12 दिन के अंदर ही चालान पेश किया है। वकीलों ने इस मामले में पहले ही आरोपी की पैरवी न करने की घोषणा की है।
बता दें कि परिवार के साथ भिंड से ग्वालियर एक शादी समारोह में आई 6 साल की मासूम बच्ची की 21 जून को अपहरण कर दुष्कर्म करने के बाद हत्या कर दी गई थी। बच्ची का शव कैंसर पहाड़ी के जंगल से बरामद हुआ था।
यह भी पढ़ें : यहां जारी हुआ आदेश, वाट्सएप ग्रुप एडमिन्स को 10 दिन में कराना होगा रजिस्ट्रेशन, नहीं तो…
शादी समारोह स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक करने के दौरान बच्ची को अगवा कर एक युवक ले जाता हुआ नजर आया था। इसी फुटेज के आधार पर आरोपी जितेंद्र कुशवाह की पहचान हुई थी।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



