सीएम हाउस में हरेली.. सीएम बघेल ने चढ़ी गेड़ी, सावन झूले का उठाया लुत्फ
सीएम हाउस में हरेली.. सीएम बघेल ने चढ़ी गेड़ी, सावन झूले का उठाया लुत्फ Hareli in CM House.. CM Baghel climbed the pedi, enjoyed the Sawan swing
रायपुर, छत्तीसगढ़। सीएम निवास में हरेली पर्व की मनाई जा रही है। सीएम हाउस में लोकरंग की छटा बिखर रही है।
पढ़ें- जम्मू कश्मीर में जमात-ए-इस्लामी के 40 से ज्यादा ठिकानों पर NIA का छापा.. आतंकी फंडिंग का आरोप
सबसे पहले सीएम भूपेश बघेल ने कृषि उपकरण और गाय- बैलों की पूजा की।
निवास में पारंपरिक नृत्य का आयोजन किया गया। निवास में छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का स्टॉल लगाया गया।
पढ़ें- नशे में धुत बदमाश ने पुलिस टीम पर किया हमला.. खाली हाथ जाना पड़ा वापस
कार्यक्रम में मंत्री रविंद्र चौबे, प्रेमसाय टेकाम, मंत्री अकबर और शिव डहरिया भी मौजूद हैं।
देखें वीडियो

Facebook



