जम्मू कश्मीर में जमात-ए-इस्लामी के 40 से ज्यादा ठिकानों पर NIA का छापा.. आतंकी फंडिंग का आरोप
जम्मू कश्मीर में जमात-ए-इस्लामी के 40 से ज्यादा ठिकानों पर NIA का छापा.. आतंकी फंडिंग का आरोप NIA raids more than 40 locations of Jamaat-e-Islami in Jammu and Kashmir. Allegations of terrorist funding
Nia Raids Jamaat-e-Islami
श्रीनगर। NIA ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के कई अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की। यह रेड अनंतनाग जिले में आतंकी फंडिंग मामले में की गई।
बताया जा रहा है कि जमात-ए-इस्लामी के 40 से ज्यादा ठिकानों पर एनआईए ने एक साथ रेड डाली। इससे पहले 10 जुलाई को एनआईए ने टेरर फंडिंग मामले में जम्मू-कश्मीर से छह लोगों को गिरफ्तार किया था।
पढ़ें- नशे में धुत बदमाश ने पुलिस टीम पर किया हमला.. खाली हाथ जाना पड़ा वापस
Nia Raids Jamaat-e-Islami : एनआईए की टीम डोडा, किश्तवाड़, रामबन, अनंतनाग, बडगाम, राजौरी और शोपियां सहित कई जगहों पर छापा मारा। जमात-ए-इस्लामी (जेईआई) के सदस्य गुल मोहम्मद वार के आवास पर भी छापेमारी की गई।
एक दिन पहले ही जम्मू-कश्मीर सरकार के ग्यारह कर्मचारियों को आतंकियों के साथ संबंध रखने के आरोप में बर्खास्त कर दिया गया था। बर्खास्त किए गए लोगों में हिजबुल मुजाहिदीन के संस्थापक सैयद सलाहुद्दीन के दो बेटे भी शामिल हैं।

Facebook



