दिल का दौरा पड़ने से हेड कॉन्स्टेबल की मौत

दिल का दौरा पड़ने से हेड कॉन्स्टेबल की मौत

दिल का दौरा पड़ने से हेड कॉन्स्टेबल की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 07:54 pm IST
Published Date: March 19, 2021 8:53 am IST

शाहजहांपुर (उप्र) , 19 मार्च (भाषा) जिले में ड्यूटी पर तैनात एक हेड कॉन्स्टेबल की शुक्रवार को कथित रूप से दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संजीव बाजपेई ने बताया मिर्जापुर थाने में तैनात हेड कॉन्स्टेबल सुधीर कुमार (56) आज सुबह अपनी ड्यूटी पर थे। इसी दौरान उनके सीने में तेज दर्द हुआ और वह छटपटाने लगे।

वाजपेई ने बताया कि कुमार को थाने में तैनात अन्य पुलिस कर्मी अस्पताल ले गए जहां से उन्हें शाहजहांपुर के लिए रेफर कर दिया गया।

 ⁠

उन्होंने बताया कि शाहजहांपुर पहुंचने से पहले ही हेड कांस्टेबल ने दम तोड़ दिया। वह अमरोहा जिले के रहने वाले थे।

भाषा सं आनन्द मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में