स्वास्थ्य मंत्री ने कहा मिलावटखोरों पर सिंधिया की बात पर किया जाएगा अमल, बड़ा राज्य होने से होती हैं ऐसी घटनाएं

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा मिलावटखोरों पर सिंधिया की बात पर किया जाएगा अमल, बड़ा राज्य होने से होती हैं ऐसी घटनाएं

  •  
  • Publish Date - October 21, 2019 / 12:12 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:01 PM IST

ग्वालियर। ज्योतिरादित्य सिंधिया की नसीहत के बाद स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा है कि सिंधिया की बात पर अमल किया जाएगा। उन्होने कहा कि संज्ञान में बात आयी है, चूंकि मप्र बड़ा राज्य है इसलिए ऐसी घटनाएं होती हैं। बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंघिया ने मंत्री तुलसी सिलावट को नसीहत देते हुए कहा था कि मिलावटखोरों को छापेमारी के बाद छोड़ा जा रहा है, इसके साथ ही सिंधिया ने विभाग की कार्रवाई पर सवाल खड़े किए थे।

यह भी पढ़ें — राज्यपाल से भाजपा नेता की शिकायत, आदिवासियों ने भूमि अधिग्रहण के नाम पर छल करने का लगाया आरोप

इसके अलावा स्वास्थ्य सेवाओं पर बोलते हुए मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि 15 सालों से स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा और दशा बदल गई थी, 70 फीसदी डॉक्टर, नर्से, ANM और पैरामेडिकल स्टॉफ की कमी थी। मैं अपने विधायक और मंत्रियों के जिले में डॉक्टर नहीं दे पा रहा था, अब कमलनाथ सरकार में भर्ती हो रही है। डॉक्टरों से अनुंबध कराए जा रहे हैं। मंत्री ने कहा कि 15 दिन डॉक्टर प्रदेश के जिला अस्पतालों में ज्वाइनिंग देंगे।

यह भी पढ़ें — भोपाल के बाद अब इंदौर और जबलपुर को दो फाड़ करने की तैयारी, भाजपा ने किया चौतरफा विरोध

<iframe width=”1004″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/ZBkvyQsTJZo” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>