स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने कोरोना वैक्सीनेशन पर दी जानकारी, पहले चरण में 2.67 लाख हेल्थ केयर वर्कर को लगेगा टीका, तैयारी पूरी

स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने कोरोना वैक्सीनेशन पर दी जानकारी, पहले चरण में 2.67 लाख हेल्थ केयर वर्कर को लगेगा टीका, तैयारी पूरी

  •  
  • Publish Date - January 11, 2021 / 02:57 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:50 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीन लगाने की तैयारी पूरी कर ली गई हैं, पहले चरण में 2.67 लाख हेल्थ केयर वर्कर को टीका लगेगा। इसके लिए पूरे राज्य में 99 वैक्सीनेशन केन्द्र बनाए गए हैं, राष्टीय स्वास्थ्य मिशन की संचालक डॉ.प्रियंका शुक्ला ने यह जानकारी दी है। वहीं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी आज पीएम मोदी के साथ कोरोना वैक्सीन टीकाकरण अभियान को लेकर हुई चर्चा की जानकारी दी।

read more: छत्तीसगढ़ में अब तक बर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं, बालोद में कौओं की मृत्यु की सैंपल रिपोर्ट आई निगेटिव

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने प्रेस कॉफ्रेंस के माध्यम से बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण को लेकर चर्चा हुई है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में पहले दिन से 99 केंद्रों में टीकाकरण होगा, जिसमें 6 मेडिकल कॉलेज भी शामिल हैं, नारायणपुर में दो केंद्र बनाए गए हैं, नारायणपुर से बड़े जिलों में 3 केंद्र और उससे बड़े जिलों में 6 केंद्र बनाए गए हैं।

read more: अवैध रूप से संचालित पब में आबकारी विभाग की दबिश, भा…

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि 1 दिन में 10 हजार लोगों को वैक्सीन लगाया जाएगा, हमे शुरुआत में 3 लाख वैक्सीन की जरूरत है, इसका नुकसान अभी सामने नहीं आया है, ये कितना कारगर है ये समय के गर्भ में है।