हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में भारी बारिश से जनजीवन प्रबावित
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में भारी बारिश से जनजीवन प्रबावित
हमीरपुर, तीन सितंबर (भाषा) हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में बृहस्पतिवार को तेज हवाओं के साथ भारी बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
रात भर हुई बारिश से लोगों की आवाजाही प्रभावित किया और तापमान में भारी गिरावट देखने को मिली।वहीं ब्यास नदी और उसकी सहायक नदियों के जल स्तर में वृद्धि हुई।
जलस्तर वृद्धि को देखते हुए लोगों को नदी के पास नहीं जाने की सलाह दी गई है।
अधिकारियों ने कहा कि करीब एक दर्जन सड़कों पर यातायात बाधित हो गया है।
इस साल मानसून एक जून से दो सितंबर तक जिले में 892 मिमी बारिश हुई, जबकि पिछले साल इसी अवधि में 953.5 मिमी बारिश हुई थी।
भाषा शुभांशि शाहिद
शाहिद

Facebook



