हेमा उपाध्याय हत्याकांड: आरोपी के पिता को वाहन पेश करने के लिए अतिरिक्त समय दिया गया

हेमा उपाध्याय हत्याकांड: आरोपी के पिता को वाहन पेश करने के लिए अतिरिक्त समय दिया गया

  •  
  • Publish Date - December 8, 2020 / 02:41 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:34 PM IST

मुंबई, आठ दिसंबर (भाषा) हेमा उपाध्याय-हरीश भमबानी हत्याकांड में एक अदालत ने मंगलवार को इस मामले में फरार आरोपी के पिता रामाधार राजभर को वारदात में कथित तौर पर उपयोग किए गए टेंपो को 11 दिसंबर तक पेश करने का समय प्रदान किया। दोनों के शव को ठिकाने लगाने के लिए कथित तौर पर टेंपो का उपयोग किया गया था।

मुंबई में रहने वाली कलाकार हेमा उपाध्याय और उनके वकील भमबानी की 11 दिसंबर 2016 को हत्या कर दी गई थी।

अदालत ने कई बार निर्देश दिए जाने के बावजूद टेंपो को पेश नहीं करने को लेकर फरार आरोपी विजय के पिता रामाधार के खिलाफ वारंट जारी किया था।

मंगलवार को सुनवाई के दौरान रामाधार ने आवेदन दाखिल कर अदालत के समक्ष टेंपो लाने के लिए 10 सप्ताह का समय देने का अनुरोध किया।

सत्र न्यायाधीश एस एस ओजा ने कहा कि वह वाहन को 11 दिसंबर तक पेश करे और यह अंतिम अवसर दिया जा रहा है।

भाषा शफीक दिलीप

दिलीप