गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू रायपुर और दुर्ग में लॉकडाउन का निरीक्षण करने निकले, चौक-चौराहों पर पुलिसकर्मियों से कर रहे चर्चा

गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू रायपुर और दुर्ग में लॉकडाउन का निरीक्षण करने निकले, चौक-चौराहों पर पुलिसकर्मियों से कर रहे चर्चा

  •  
  • Publish Date - April 18, 2021 / 06:53 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:35 PM IST

रायपुर। गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू रायपुर और दुर्ग में लॉकडाउन का निरीक्षण करने निकले हैं। गृह मंत्री चौक-चौराहों पर पुलिसकर्मियों से मुलाकात कर चर्चा कर रहे हैं।

पढ़ें- सीएम शिवराज आज शाम कोरोना पर करेंगे समीक्षा बैठक, इन कार्यक्रमों में भी करेंगे शिरकत

गृह मंत्री मृतक पुलिसकर्मियों के परिजनों को अनुकंपा पर चर्चा करेंगे। इसके साथ राजधानी हॉस्पिटल में आगजनी की घटना पर दुख भी जताया है।

पढ़ें- रेमडेसिविर इंजेक्शन के साथ 4 लोग गिरफ्तार, आरोपियो …

उन्होंने अस्पताल प्रबंधकों से नियमों के पालन करन की अपील की है। छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटे में 16083 नए कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं 158 मरीजों की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक 5 लाख 32 हजार 495 संक्रमित मिले हैं।

पढ़ें- देश में कोरोना की बड़ी छलांग, 2.61 लाख नए पॉजिटिव क…

यहां अब तक 5738 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं राहत की बात है कि इलाज के बाद शनिवार को 9079 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं।  छत्तीसगढ़ में अब तक 3 लाख 96 हजार 357 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 1,30,400 है।