हुक्का बार में छापा , नाबालिग लड़कियां हुक्के का कश लगाती मिलीं
हुक्का बार में छापा , नाबालिग लड़कियां हुक्के का कश लगाती मिलीं
भिलाई।सुपेला के ढिल्लन कॉम्प्लेक्स में स्थित क्लाउड 9 हुक्का बार में छापे के दौरान तीन नाबालिग लड़कियां हुक्के का कश लगाती मिली हैं।बताया जा रहा है कि पुलिस जब आकाशगंगा के ढिल्लन काम्प्लेक्स स्थित क्लाउड़ 9 हुक्का बार में छापा मारने पहुंची तो वहां का नज़ारा बेहद ही हैरान करने वाला था। पार्टी मनाने पहुंची तीन नाबालिग लड़कियां वहां हुक्का गुड़गुड़ा रही थी।
ये भी पढ़े –जंगल की जमीन और यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन के बीच अटका मॉडल कॉलेज का निर्माण
इस दौरान पुलिस ने दबिश देते हुए 3 नाबालिग बच्चो को रंगे हाथ पकड़ लिया वहीं हुक्का बार के संचालक आशीष जग्गी पर धुम्रपान निषेध अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी है। पुलिस को लगातार सुचना मिल रही थी कि अवैध तरीके से हुक्का बार संचालक स्कूली बच्चो हुक्का परोसा जा रहा है जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय पांडेय के निर्देश पर सुपेला पुलिस की एक टीम मौके पर पहुँच कर कार्यवाही करते हुए स्कूली लड़कियों को रंगे हाथ हुक्का का पीते पकड़ा। जिसके बाद पुलिस ने उनके परिजनों को सौप दिया,वही बार संचालक पर कार्यवाही करते हुए धुम्रपान से जुड़े सभी सामानों को जब्त किया गया।
वेब डेस्क IBC24

Facebook



