मर गई मानवता ! कोरोना से मृत महिला के शव से गहने गायब, बेटे ने दर्ज कराई हाॅस्पिटल प्रबंधन के खिलाफ गहने चोरी की रिपोर्ट | Humanity has died Jewelry missing from coroner's dead body, son lodged report of theft of jewelry against hospital management

मर गई मानवता ! कोरोना से मृत महिला के शव से गहने गायब, बेटे ने दर्ज कराई हाॅस्पिटल प्रबंधन के खिलाफ गहने चोरी की रिपोर्ट

मर गई मानवता ! कोरोना से मृत महिला के शव से गहने गायब, बेटे ने दर्ज कराई हाॅस्पिटल प्रबंधन के खिलाफ गहने चोरी की रिपोर्ट

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:53 PM IST, Published Date : May 30, 2021/1:05 pm IST

भोपाल। राजधानी स्थित जेके अस्पताल का अब अमानवीय कारनामा सामने आया है….अभी तक जेके अस्पताल का नाम रेमडेसिविर इंजेक्शन के कालाबाजारी की सुर्खियों में था….लेकिन पुलिस रेमडेसिविर इंजेक्शन कालाबाजारी का रहस्य उजागर नहीं कर सकी…..अब कोरोना संक्रमण से मरने वाली एक महिला के सोने के गहने चोरी हो गए…..22 अप्रैल को जब कोरोना संक्रमण से मरने वाली मृतका अल्पना जोशी की मौत हुई, तो जेके हाॅस्पिटल प्रबंधन ने नकली गहने थमा दिए।

read more: खुलासा! ​पति के जैसे प्रेमी देवर को भी घर में दफनाना चाहती थी महिला, नाबालिग बच्चों ने भी देखा था…

इस बात का खुलासा तब हुआ, जब बेटे सार्थक ने मां के गहने देखे और प्रबंधन से इस बात की शिकायत की….बेटा सार्थक के मुताबिक हाॅस्पिटल प्रबंधन ने उसको लाश थमाकर चलता कर दिया….तेरहवीं के बाद पांच मई को सार्थक कोलार थाने पहुंचा, यहां पुलिस जेके हाॅस्पिटल के पक्ष में खड़ी दिखाई दी और कहा कि साहब आएंगे तब एफआईआर लिखी जाएगी….कौनसे साहब आएंगे, यह सार्थक को नहीं बताया…..इसके अलावा थाने में कहा कि ज्यादा है तो चोरी नहीं गहने गुम होने की शिकायत दर्ज करा दें।

read more: राजधानी में बेखौफ कार सवार ने की ट्रैफिक पुलिस जवान को कुचलने की को…

इसके बाद मृतका के बेटे सार्थक ने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की….सीएम हेल्प लाइन में शिकायत करने पर थाना पुलिस ने दबाव बनाया और शिकायत वापस लेने के लिए कहा….जब सार्थक ने शिकायत वापस लेने से इंकार कर दिया, तब कहीं एक दिन पहले पुलिस ने जेके हाॅस्पिटल प्रबंधन के खिलाफ गहने चोरी करने की रिपोर्ट दर्ज की है।