बेसो नदी पार कर रहे पति और पत्नी की डूबने से मौत

बेसो नदी पार कर रहे पति और पत्नी की डूबने से मौत

बेसो नदी पार कर रहे पति और पत्नी की डूबने से मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:56 pm IST
Published Date: February 2, 2021 12:46 pm IST

आजमगढ़ (उप्र) दो फ़रवरी ( भाषा) उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के तरवां थाना क्षेत्र के टंडवा गांव में मंगलवार को गाय लेकर ससुराल जा रहे एक व्यक्ति और उसकी पत्नी की बेसो नदी में डूबने से मौत हो गयी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस सूत्रों के अनुसार तरवां थाना क्षेत्र के टंडवा गांव के रहने वाले राज मौर्य (55) पत्नी विद्या देवी (50) के साथ अपनी गाय लेकर ससुराल जा रहे थे और इसी दौरान बेसो नदी को पार करने के दौरान विद्या डूबने लगी।

उन्होंने बताया कि यह देख कर पति उसे बचाने के लिए आगे गया लेकिन वह भी गहरे पानी में डूब गया, जिससे पति और पत्नी दोनों की मौत हो गयी, वही गाय नदी में से तैरकर जब वापस घर पहुंची तो परिजन हैरान रह गये।

 ⁠

सूत्रों ने बताया कि गाय को भीगा देख परिजन ग्रामीणों के साथ किसी अनहोनी की आशंका नदी की तरफ भागे। ग्रामीणों को नदी में पति और पत्नी का शव तैरता मिला। ग्रामीणों ने दोनों शवों को नदी से बाहर निकाला। मौके पर पुलिस और लालगंज तहसील के राजस्वकर्मी पहुंच गए और पुलिस ने आवश्यक प्रक्रिया शुरू कर दी ।

भाषा सं आनन्द रंजन

रंजन


लेखक के बारे में