मैं और ज्यादा सावधान हो सकता था : कोविड-19 से पीड़ित वरूण धवन ने कहा

मैं और ज्यादा सावधान हो सकता था : कोविड-19 से पीड़ित वरूण धवन ने कहा

मैं और ज्यादा सावधान हो सकता था : कोविड-19 से पीड़ित वरूण धवन ने कहा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:52 pm IST
Published Date: December 7, 2020 11:52 am IST

मुंबई, सात दिसंबर (भाषा) पिछले सप्ताह कोरोना वायरस से संक्रमित हुए बॉलीवुड अभिनेता वरूण धवन ने सोमवार को लोगों से इस महामारी के बीच “अतिरिक्त सतर्कता” बरतने की अपील की और कहा कि वह अपने आप को बीमारी से बचाने के लिए और एहतियात बरत सकते थे।

अभिनेता चंडीगढ़ में अपनी अगली फिल्म ‘जुग जुग जियो’ की शूटिंग के दौरान सह कलाकारों नीतू कपूर, मनीष पॉल और निर्देशक राज मेहता के साथ कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये थे।

धवन (33) ने इंस्टाग्रम पर पहली बार अपनी बीमारी के बारे में लिखा।

 ⁠

उन्होंने अपनी सेल्फी पोस्ट करते हुए लिखा, ‘‘ मैं इस महामारी के दौर में काम पर लौटा और मैं कोविड-19 से संक्रमित हो गया। निर्माता द्वारा सारे एहतियात बरते गये थे लेकिन जिंदगी में कुछ भी पक्का नहीं है, खासकर कोविड-19 तो बिल्कुल नहीं। इसलिए अतिरिक्त सतर्कता बरतिये, मैं मानता हूं कि मैं और सावधान हो सकता था। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं अपने शुभचिंतकों का उनके असीमित प्यार के लिए आभारी हूं।’’

धवन ने लिखा, ‘‘ मैं रोज शीघ्र स्वस्थ्य होने के संदेश देखता हूं और मेरा मनोबल ऊंचा रहता है। आपको धन्यवाद।’’

भाषा

राजकुमार प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में