IB चीफ ने की मुख्यमंत्री रमन सिंह से मुलाकात, नक्सली मुद्दे पर हुई चर्चा
IB चीफ ने की मुख्यमंत्री रमन सिंह से मुलाकात, नक्सली मुद्दे पर हुई चर्चा
छत्तीसगढ़ दौरे पर आए IB चीफ राजीव जैन आज मुख्यमंत्री रमन सिंह से मुलाकात की..। इस दौरान पुलिस और CRPF के अधिकारी भी मौजूद रहे..। मुलाकात के दौरान नक्सल मुद्दे पर चर्चा हुई..। बता दें कि IB चीफ कल सुबह रायपुर पहुंचे थे.. इसके बाद उन्होंने राज्यपाल से मुलाकत की थी.. फिर वो सुकाम दौरे पर चले गए थे..। जहां पर उन्होंने बस्तर संभाग के आला अधिकारियों के साथ बैठक की थी.. जिसमें खुफिया तंत्र को और मजबूत करने पर जोर दिया गया था..। सूचनाओं के आदान-प्रदान और कोऑर्डिनेशन को लेकर बातचीत हुई । बैठक में फोर्स को लेकर तालमेल और दूसरे कई पहलुओं पर भी बात हुई।

Facebook



