रायपुर। नगर निगम रायपुर के नलों से वितरित किए जा रहे पानी की सप्लाई व्यवस्था पर आईबीसी24 की खबर का असर दिखाई दिया है। आईबीसी24 में ख़बर दिखाए जाने के बाद पहली बार फिल्टर प्लांट के मीडियम बदले जा रहे हैं। ये मीडियम खारून नदी से आने वाले पानी को साफ करने का काम करते हैं।
ये भीे पढ़ें:मंत्री कवासी लखमा ने सीएम भूपेश बघेल को लिखा पत्र, उद्योग जगत को विशेष राहत पैकेज देने का किया अन…
बता दें कि फिल्टर प्लांट के निर्माण के बाद से आज तक फिल्टर मीडियम नहीं बदले गए थे, जिसके कारण फिल्टर मीडियम में कीड़े पनपने लगे थे। IBC24 ने पड़ताल में इस बात का खुलासा किया था।
ये भीे पढ़ें: छत्तीसगढ़ में कोरोना सैंपल की जांच के लिए अब पूल टेस्टिंग, जर्मनी- …
जिसके बाद अब नगर निगम 80 और 150 एमएलडी प्लांट के मीडियम बदल रहा है, फिल्टर मीडियम में कीड़े पनपने के कारण नल से कीड़े निकल रहे थे। इसके लिए अभी अधिकारियों की बड़ी टीम फिल्टर प्लांट पहुंची है। बता दें कि गंदे पानी के कारण शहर में पीलिया फैल रहा है।
ये भीे पढ़ें: इंदौर में कोरोना पॉजिटिव 117 नए मरीज, जिले में कुल संख्या हुई 544