नारायणपुर पहुंचा IBC24 का जनकारवां, जनता ने बुलंद की आवाज

नारायणपुर पहुंचा IBC24 का जनकारवां, जनता ने बुलंद की आवाज

नारायणपुर पहुंचा IBC24 का जनकारवां, जनता ने बुलंद की आवाज
Modified Date: November 29, 2022 / 07:59 pm IST
Published Date: January 19, 2018 4:39 am IST

बस्तर के धुर नक्सल प्रभावित इलाके नारायणपुर में पहुंची IBC24 का जनकारवां. जनता मुद्दों और समस्याओं को लेकर जन प्रतिनिधियों से सीधे सवाल कर रहे हैं.

      



 

 

IBC24 की विशेष मुहिम जनकारवां लगातार सामाजिक सरोकारों को मंच दे रहा है. यह एक ऐसा मंच है जिसमें जिसमें जनता के सामने जिम्मेदारों से सवाल-जवाब कर क्षेत्र के विकास की पड़ताल की जा रही है. जनकारवां के मंच से जनता बेबाकी से अपने मुद्दों परेशानियों, समस्याओं का सीधे जिम्मेदारों से सवाल करती है. 

 

 

वेब डेस्क, IBC24

 

 


लेखक के बारे में