गाड़ी चोरी में मन नहीं लगा तो नकली नोट छापने लगे !

गाड़ी चोरी में मन नहीं लगा तो नकली नोट छापने लगे !

  •  
  • Publish Date - July 13, 2017 / 04:59 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

 

ग्वालियर पुलिस ने 3 शातिर नकली नोट तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है…दरअसल पुलिस को जुआरियों के बीच विवाद की सूचना मिली थी….मौके पर पहुंची पुलिस ने रवि को पकड़कर पूछताछ की तो उसके होश उड़ गए पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो चंदन नगर में मेडिकल स्टोर चलाता था…मुनाफा नहीं होने पर उसके वाहन चोरी करना शुरू कर दिया…और जब इस कारोबार में भी उसका मन नहीं लगा तो उसने दोस्तों के साथ मिलकर प्रिंटर से 100 नकली नोट छापना शुरू कर दिया…पुलिस ने तीनों आरोपियों के पास से आठ हजार रुपये के नकली नोट….और चोरी की 5 एक्टिवा जब्त की हैं