CM Shivraj Singh Chauhan
CM Shivraj in Akhand Bharat Pari Charcha: भोपाल। राजधानी में अखंड भारत परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के बैनर तले हुआ। जिसमें सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जनता को संबोधित किया। अपने संबोधन में सीएम ने कहा कि आज अखंड भारत के लिए एक होना बेहद जरूरी है। जिसका संदेश राष्ट्रीय मुस्लिम मंच भी देता है। आगे सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि मै विश्वास दिलाता हूं हम कोई भेद नही करेंगे और हम सब यहीं के हैं आक्रमण करने वाले बाहर से आए हैं। आगे अपने संबोधन में सीएम ने कहा कि दो रास्ते जिनके अलग थे उनमें नफरत क्यों हुई। कई लोगों की रोजी रोटी नफरत से ही चलती है और बेटी किसी की भी हो किसी भी धर्म की हो। जिसने गलत किया उसके घर पर बुलडोजर चलेगा।