ये दो IPS अधिकारी बनाए गए नए जिले मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर और सक्ति के SP, पुलिस विभाग ने जारी किए आदेश
नए जिलों की घोषणा सीएम भूपेश ने पहले ही कर दी थी पर उद्घाटन नहीं किया था। अब कल दोनों जिलों का उद्घाटन होने के बाद राज्य में कुल जिलों की संख्या 33 हो जाएगी।
new sp for mcb and sakti
रायपुर। कल सीएम भूपेश बघेल प्रदेश के दो और नए जिले मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर और सक्ति का उद्घाटन करेंगे। दोनों नए जिलों के लिए नए SP के नाम भी पुलिस विभाग द्वारा जारी कर दिए गए हैं। मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के लिए IPS टी आर कोशिमा को नया SP नियुक्त किया गया है तो वहीं नए जिले सक्ती के लिए एम आर अहिरे को नया SP नियुक्त किया है। बता दें कि दोनों नए जिलों की घोषणा सीएम भूपेश ने पहले ही कर दी थी पर उद्घाटन नहीं किया था। अब कल दोनों जिलों का उद्घाटन होने के बाद राज्य में कुल जिलों की संख्या 33 हो जाएगी।
Read more : Gas Prices 2022 : मोदी सरकार उठाएगी बड़ा कदम, महंगी गैस कीमतों से जल्द मिलेगी राहत

Facebook



