आयकर विभाग का छापा कश्यप, पन्नू की आवाज दबाने की कोशिश : राकांपा | Income Tax Department raids Kashyap, Pananu's voice: NCP

आयकर विभाग का छापा कश्यप, पन्नू की आवाज दबाने की कोशिश : राकांपा

आयकर विभाग का छापा कश्यप, पन्नू की आवाज दबाने की कोशिश : राकांपा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:56 PM IST, Published Date : March 3, 2021/11:22 am IST

मुंबई, तीन मार्च (भाषा) महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने बुधवार को कहा कि फिल्मकार अनुराग कश्यप और अदाकारा तापसी पन्नू के परिसरों पर आयकर विभाग के छापे नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ बोलने वालों की आवाज दबाने का प्रयास है।

मंत्री ने दक्षिण मुंबई में विधान भवन के बाहर संवाददाताओं से कहा, ‘‘सरकार के खिलाफ रुख अपनाने वालों और शासन की नीतियों के विरूद्ध बोलने वालों के खिलाफ ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग जैसी केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल किया जा रहा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अनुराग कश्यप और पन्नू के परिसरों पर छापेमारी की गयी। दोनों नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के खिलाफ आवाज उठा रहे थे।’’

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के मुख्य प्रवक्ता मलिक ने कहा, ‘‘यह कार्रवाई उनकी आवाज को दबाने का प्रयास है।’’

अधिकारियों ने बताया कि आयकर विभाग ने बुधवार को अनुराग कश्यप समेत कुछ फिल्मकारों से जुड़े परिसरों, रिलायंस एंटरटेनमेंट समूह के सीईओ शिभाशीष सरकार और अभिनेत्री तापसी पन्नू के परिसरों पर छापे मारे।

अधिकारियों ने बताया कि मुंबई और पुणे में 30 से ज्यादा स्थानों की तलाशी ली गयी।

भाषा आशीष दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)