देश में सबसे ज्यादा ग्रीन काॅरिडोर बनाने वाला शहर बना इंदौर

देश में सबसे ज्यादा ग्रीन काॅरिडोर बनाने वाला शहर बना इंदौर

  •  
  • Publish Date - June 7, 2017 / 04:08 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:52 PM IST

 

इंदौर में एक बार फिर अंगदान के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया । यह 19 वी बार ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया था । दरअसल सुमित पिता कैलाश जैन का एक्सीडेंट के चलते बांम्बे अस्पताल में इलाज चल रहा था । जहंा उपचार के बाद डाक्टरों ने सुमित को ब्रेन डेथ घोषित किया था। जिसके बाद परिजनों ने अंगदान की इच्छा जताई थी। डाक्टरों की विशेष टीम ने सुमित का ऑपरेशन कर अंग निकाले। इंदौर में अंगदान के लिए 19 वी बार ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया। बांम्बे अस्पताल से सीएचएल तक जहां सुमित की किडनी को पहुंचाया गया वहीं उसका हार्ट दूसरा कॉरिडोर का निर्माण कर एयरपोर्ट पहुंचाया गया जहाँ से इसे बांम्बे भेजा गया है। इसके लिए ट्रैफिक के अधिकारियों ने पूरी तैयारी की थी अंगदान की तमाम कार्रवाई पूरी करने के बाद सुमित का हार्ट, दोनों किडनिया, और स्किन को डॉक्टर्स की टीम ने सुरक्षित तरीके से निकाल लिया, अंगदान के प्रति लगातार बढ़ती जागरुकता के साथ इंदौर देश का पहला शहर बन चुका है। जहां सबसे ज्यादा ग्रीनकॉरिडोर बनाए गए है। लोगों के साथ ही प्रशासन की मिल रही मदद की वजह से कई लोगों को नई जिंगदियां मिल रही है। उम्मीद है कि ये सिलसीला ऐसे चलता रहेगा ।