इंदौर नेत्र कांड : चेन्नई से आए डॉक्टर ने किया आंखों का परीक्षण, 3 मरीजों को भेजा जाएगा चेन्नई, 4 की सर्जरी शुरू | Indore eye care : doctor from Chennai did eye test, 3 patients to be sent to Chennai, 4 surgery started

इंदौर नेत्र कांड : चेन्नई से आए डॉक्टर ने किया आंखों का परीक्षण, 3 मरीजों को भेजा जाएगा चेन्नई, 4 की सर्जरी शुरू

इंदौर नेत्र कांड : चेन्नई से आए डॉक्टर ने किया आंखों का परीक्षण, 3 मरीजों को भेजा जाएगा चेन्नई, 4 की सर्जरी शुरू

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:55 PM IST, Published Date : August 18, 2019/12:38 pm IST

इंदौर। इंदौर आई केयर हॉस्पिटल में हुए मोतियाबिंद के आपरेशन के बाद 11 मरीजों की आंखों की रोशनी जान के मामले में अब शंकर नेत्रालय चेन्नई से डॉक्टर को बुलाया गया है। जहां से आए डॉक्टर ने आज सभी मरीजों की आंखों का परीक्षण किया।

read more  ; पूर्व सीएम ने की फिल्म ऐक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की तारीफ, अन्य सेलिब्रिटी के लिए कह दी ये बात

इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री तुलसीराम सिलावट अस्पताल में मौजूद रहे। जहां डॉक्टरों से चर्चा के बाद यह फैसला लिया गया है कि 11 मरीजों में से चार की तत्काल सर्जरी की शुरू की जाएगी। वहीं 3 मरीजों को अटेंडेंट के साथ कल फ्लाइट से चेन्नई भेजा जाएगा। वहीं अन्य चार मरीजों को अभी ऑब्जर्वेशन में रखा गया है।

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/sFJXWj7ZkdI” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 

 
Flowers