BudgetWithIBC24
BudgetWithIBC24 : नई दिल्ली। आज मोदी सरकार का अंतरिम बजट पेश होने वाला है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट सुबह 11 बजे संसद में पेश करने वाली हैं। वह संसद भवन पहुंच चुकी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद ही यह स्पष्ट कर दिया है कि वह नई सरकार बनाने के बाद पूर्ण बजट लेकर आएंगे। ऐसे में यह अंतरिम बजट ही होगा।
BudgetWithIBC24 : आम आदमी को इस मिनी बजट में भी सरकार की ओर से कई बड़े ऐलान होने की उम्मीद है। इस बजट में अर्थव्यवस्था, किसानों, महिलाओं और युवाओं को बड़ा तोहफा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। सुबह 11 बजे से बजट भाषण शुरू हो जाएगा और देश का पूरा वित्तीय लेखा-जोखा जनता के सामने रखा जाएगा। इस मौके पर सभी सांसद सदन में मौजूद रहेंगे।
1. होम लोन के ब्याज पर कर कटौती की सीमा दो लाख से बढ़कर चार लाख रुपये हो सकती है।
2. इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए फेम योजना को विस्तार देने की तैयारी।
3. जेम्स और ज्वेलरी क्षेत्र को मिल सकता है प्रोत्साहन।
4. आयकर की धारा 88सी के तहत महिलाओं के लिए कुछ अलग से कर छूट मिल सकती है।
देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा देने के लिए बजट के जरिए बूस्ट दिया जा सकता है। इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए तीसरे फेस को लेकर प्रोग्राम आ सकता है। बजट में फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (FAME) योजना के आगामी चरण के लिए अनुमानित 10,000-12,000 करोड़ रुपये आवंटित किए जा सकते हैं।