छत्तीसगढ़ स्तरीय लोकोत्सव सीएम रमन को मिला आमंत्रण

छत्तीसगढ़ स्तरीय लोकोत्सव सीएम रमन को मिला आमंत्रण

छत्तीसगढ़ स्तरीय लोकोत्सव सीएम रमन को मिला आमंत्रण
Modified Date: November 29, 2022 / 08:32 pm IST
Published Date: December 28, 2017 1:20 pm IST

मुख्यमंत्री रमन सिंह से आज तुलसी मानस प्रतिष्ठान छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधि मण्डल ने मुलाकात की. प्रतिनिधि मण्डल के अध्यक्ष मोहन मंडावी ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा बालोद जिले के झलमला में 2 जनवरी को छेरछेरा के पावन अवसर पर उनकी संस्था द्वारा ‘छत्तीसगढ़ स्तरीय लोकोत्सव’ का आयोजन किया जा रहा है। इसी के साथ प्रतिनिधि मण्डल ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री रमन सिंह को आमंत्रण दिया।

छत्तीसगढ़ : भाजपा ने शुरू किया मिशन बस्तर 

उन्होंने बताया कि गांव-गांव में गठित मानस मण्डलियों द्वारा मानस गान के आयोजन के समय नशा मुक्ति, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक समरसता आदि विषयों पर जनजागरुकता का काम भी किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने प्रतिष्ठान द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। साथ सीएम ने आमंत्रण के लिए धन्यवाद देते हुए आयोजन की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं।

 ⁠

 

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में