अब जगदलपुर एयरपोर्ट के नामकरण पर कांग्रेस भाजपा सहित ये भी आमने सामने

अब जगदलपुर एयरपोर्ट के नामकरण पर कांग्रेस भाजपा सहित ये भी आमने सामने

अब जगदलपुर एयरपोर्ट के नामकरण पर कांग्रेस भाजपा सहित ये भी आमने सामने
Modified Date: November 29, 2022 / 07:54 pm IST
Published Date: June 17, 2018 12:09 pm IST

जगदलपुर। रायपुर से जगदलपुर की उड़न सेवा शुरू होने के बाद अब  जगदलपुर एयरपोर्ट के नामकरण को लेकर चर्चा शुरू हो गयी है। सभी राजनीतिक  दल अपने अपने दिग्गज नेताओं के नाम देने की जद्दोजहद में है.भारतीय जनता पार्टी में पूर्व सांसद स्वर्गीय बलिराम कश्यप के नाम पर एयरपोर्ट रखने की बात की जा रही है तो दूसरी तरफ कांग्रेस ने स्वर्गीय महेंद्र कर्मा के नाम पर रखने की मांग की है इसी तरह सभी राजनीतिक दल अलग-अलग नाम का सुझाव दे रहे हैं

 

 ⁠

ये भी पढ़ें –छत्तीसगढ़ में टोनही संदेह के 1357 मामले, आरटीआई से मिली जानकारी

ज्ञात हो कि भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता और वर्तमान सरकार में मंत्री केदार कश्यप एयरपोर्ट के नाम करण के सवाल को बेशक सार्वजनिक तौर पर डाल गए हैं पर उनके ही पार्टी के नेता एयरपोर्ट का नाम केदार के पिता और पूर्व सांसद बलिराम कश्यप के नाम पर रखने की मांग कर चुके हैं यही हाल कांग्रेस के नेताओं का है कांग्रेसी स्वर्गीय महेंद्र कर्मा के नाम पर एयरपोर्ट का नाम चाहते हैं ताकि उनकी स्मृति में इस एयरपोर्ट को याद रखा जाए इस मामले में कांग्रेस भाजपा ही नहीं बल्कि आप और जनता कांग्रेस भी कहीं पीछे नहीं है उनके भी अपने अपने सुझाव है। 

ये भी पढ़ें –बच्चों के अधिकारों पर राष्ट्रीय परामर्श कार्यशाला, बाल मित्र अवधारणा पर जोर

इतना ही नहीं  दूसरी तरफ यह भी बात सामने आ रही है कि एयरपोर्ट का नाम देवी दंतेश्वरी के नाम पर रखा जाए जिससे विवाद की स्थिति ना बने। गौरतलब है कि इस मामले में आदिवासी समाज में भी गुंडाधुर का नाम सजेस्ट किया था हालांकि अंतिम रूप से राज्य सरकार एवं नागरिक विमानन मंत्रालय द्वारा इस नामकरण की तैयारी की जा सकती है फिलहाल जगदलपुर एयरपोर्ट नाम से ही एयरपोर्ट से विमानों की उड़ान जारी है। 


लेखक के बारे में